एक प्यार भरा गीत सुनते हुए तेरा ख्याल इस दिल को जब आया ,
निकल पड़ा ये कमबख्त भी अल्फाजों की एक हँसी तलाश पर ,
खूब भटका इधर -उधर , मगर न ढूंढ़ पाया वो कुछ चंद लफ्ज़ ,
जो दिल में तेरे इस कदर उतर जाए,
के तेरे नैनो से बरसे सिर्फ मुहब्बत का सुरूर ,
तेरे खामोश ओंठ बस गायें प्यार का वो एक नया नगमा,
जिसकी धुन पे थिरके , ये सारी मुहब्बत की दुनिया ,
जिसको सुनके बिछड़े हुए हरएक दिल को,
अपना कोई प्यारा सा साथी याद आ जाए
एक प्यार भरा गीत सुनते हुए तेरा ख्याल इस दिल को जब आया ,
उसमें बसे तेरे हसीं चेहरे को ही बस पाया ,
मगर फिर भी ना ढूंढ़ पायी वो चंद लफ्ज़ ,
जो दिल में तेरे इस कदर उतर जाएं ,
के तू ये दास्ताँ-ए -मुहब्बत समझ पाए
inspired by the song : "saanu tere naal ho gaya pyaar meri gal sun le soniye.."
निकल पड़ा ये कमबख्त भी अल्फाजों की एक हँसी तलाश पर ,
खूब भटका इधर -उधर , मगर न ढूंढ़ पाया वो कुछ चंद लफ्ज़ ,
जो दिल में तेरे इस कदर उतर जाए,
के तेरे नैनो से बरसे सिर्फ मुहब्बत का सुरूर ,
तेरे खामोश ओंठ बस गायें प्यार का वो एक नया नगमा,
जिसकी धुन पे थिरके , ये सारी मुहब्बत की दुनिया ,
जिसको सुनके बिछड़े हुए हरएक दिल को,
अपना कोई प्यारा सा साथी याद आ जाए
एक प्यार भरा गीत सुनते हुए तेरा ख्याल इस दिल को जब आया ,
उसमें बसे तेरे हसीं चेहरे को ही बस पाया ,
मगर फिर भी ना ढूंढ़ पायी वो चंद लफ्ज़ ,
जो दिल में तेरे इस कदर उतर जाएं ,
के तू ये दास्ताँ-ए -मुहब्बत समझ पाए
inspired by the song : "saanu tere naal ho gaya pyaar meri gal sun le soniye.."
Beautifully written :-)
ReplyDeleteThank you very much Green Speck. :)
ReplyDeleteबहुत सुंदर अभिव्यक्ति
ReplyDeleteThank you very much Rahul sir! :-)
Deleteloved the last para..
ReplyDeletelovely work puji..
bohot khoob lagi aapki - daastaa-ein-mohobbat :)
Thanks dreaming wanderer! :)
ReplyDeletelovely..:)
ReplyDeleteThanks Jemina! :)
Deleteमनमोहक ब्लॉग - बहुत सुंदर
ReplyDeleteThanks Rakesh! :)
ReplyDelete
ReplyDeleteबहुत खूब,,,
सुन्दर रचना ...